देश में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है और बॉलीवुड व टीवी जगत की सेलिब्रिटी भी मुंबई में अपने घरों में ही रहकर सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं व अपने फैंस से भी अपील कर रहे हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों व टीवी सीरियलों में अपने अभिनय से दर्शकों की प्रशंसा पाने वाले चर्चित अभिनेता मुकेश शर्मा ने 'राजस्थान मीडिया ' के जरिये अपने फैंस व देश के लोगों से कोरोना संकट से बचाव के लिए घरों में रहने की विनम्र अपील की है।
मूलत: राजस्थान की राजधानी जयपुर के निवासी मुकेश शर्मा अब तक लगभग आधा दर्जन बडी फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाओं में अक्षय कुमार,रितिक रोशन जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं जिनमें 'द डेंजरस राजा', 'सुपर थर्टी', 'हाउसफुल4', 'ढिंका चिका' आदि हैं। इनके अलावा मुकेश टीवी सीरियल 'खाटू श्याम' में लीड रोल कर रहे हैं और 'महाबली हनुमान', 'कुमकुम भाग्य', 'क्राइम पेट्रोल', 'सावधान इंडिया' आदि फेमस सीरियल में अपने अभिनय के दम पर फैंस के दिलों में जगह बना चुके हैं।