सर्वे करने गई टीम से बदसलूकी, पूछा नाम पते लिखने पर कोरोना भाग जाएगा क्या, 25 पर मुकदमा

अजमेर. वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में जहां पूरा देश लॉकडाउन की पीड़ा भोग रहा है, हमारे कोरोना फाइटर्स डाक्टर, मेडिकल कर्मचारी, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हुए हैं, इन हालातों में अजमेर रामगंज इलाके के चिश्तीनगर में लोगों की गैर जिम्मेदाराना हरकत सामने आई है।


रविवार को चिश्ती नगर इलाके में सर्वे करने पहुंची टीम के नर्सिंग स्टाफ के साथ लोगों ने बदसलूकी की और उन्हें प्रताड़ित किया। लोगों ने टीम को यह कहकर लौटा दिया कि क्या नाम-पते लिखने से कोरोना वायरस भाग जाएगा?


उन्हें समझाया गया कि सर्वे इसलिए हो रहा है कि परिवार में कोई बीमार तो नहीं है, किस घर में बाहर के मेहमान रुके हुए हैं? बीमारी के लक्षण वालों की स्क्रीनिंग और सैम्पल वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा ली जाएगी, लेकिन क्षेत्रवासियों पर समझाइश का असर नहीं हुआ और उन्होने टीम को प्रताड़ित कर लौटा दिया। रामगंज थाना पुलिस ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट पर इलाके के 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


घर में कोई मेहमान है क्या? इस सवाल पर भड़के लोग
अजमेर में कोरोना के पांच लोग पॉजीटिव पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन की ओर से पुलिस की मदद से पूरे शहर में घर-घर मेडिकल सर्वे कराया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। इसके तहत शहर में 190 मेडिकल टीमें काम कर रही हैं, टीम में डाक्टर, नर्सिंग कर्मचारियों के अलावा नर्सिंग स्टूडेंट भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल लोगों में वायरस की पुष्टि के बाद देशभर में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में एहतियात के तौर पर बारीकी से सर्वे किया जा रहा है।


सर्वे का विरोध, जमकर किया हंगामा
रविवार को रामगंज थाना क्षेत्र में चिश्ती नगर इलाके में मेडिकल टीम घर-घर जाकर यह डिटेल एकत्र कर रही थी कि परिवार के कितने लोग हैं, बाहर से आया कोई मेहमान या किराएदार है या नहीं, परिवार में किसी के खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने संबंधित कोई परेशानी है या नहीं? परिवार के लोगों की उम्र और आईडी भी सर्वे टीम द्वारा चेक की जा रही है। चिश्ती नगर में जब टीम ने लोगों से यह सवाल किया कि क्या घर में कोई मेहमान बाहर से आया है? तो कुछ लोग भड़क गए और क्षेत्रवासियों ने एकत्र होकर सर्वे का विरोध करते हुए हंगामा मचा दिया। दूसरी ओर घटना के विराेध में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के छात्रों ने सीएमएचओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। 


वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश, नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन
शर्मनाक हरकत करने वालों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो से आमजन में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस मुसीबत की घड़ी में जो लोग आमजन के लिए जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं, उनका सम्मान होना चाहिए, लेकिन चिश्ती नगर के लोगों ने इनसे बदसलूकी कर गैर जिम्मेदाराना हरकत की है। इससे मेडिकल स्टाफ का हौसला टूटेगा।


बदसलूकी पर इन धाराओं में कसा कानूनी शिकंजा:  पुलिस, चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग, सुरक्षा एजेंसियों के जवान, होमगार्ड और सफाई कर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट करने वालों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ धारा 188, 332, 353, 147, 148, 149, 270, 269, 336, 295 ए और आपदा प्रबंधन अधिनियम व चिकित्सीय कार्य अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी नरपत सिंह के अनुसार आरोपी अब्दुज मजीद, अब्दुल लतीफ, वसीम, जुबेर, साहिल, नदीम, निजामुद्दीन, साहिल, जावेद, रहमान, अारिफ सहित 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


यह जान लें... लॉकडाउन तोड़ने पर हो रही है कार्रवाई



  • सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं पोस्ट करने पर धारा 188, 270, 505, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा

  • लॉकडाउन के उल्लंघन पर धारा 188 के तहत मुकदमा।

  • लापरवाही पूर्वक संक्रमण फैलाने की गतिविधि में लिप्त पाए जाने वालों पर भादंसं की धारा 269 और 270 के तहत मुकदमा।

  • क्वारेंटाइन किए जाने के बावजूद घरों से बाहर पाए जाने पर भादंसं की धारा 271 के तहत मुकदमा।